UCC पर डिबेट में करने लगे Pakistan का जिक्र..हिंदू धर्मगुरु और AIMIM प्रवक्ता के बीच छिड़ी जुबानी तलवारें!
Updated Jun 28, 2023, 02:18 PM IST
लोकसभा चुनाव में अब एक साल से कम का समय बचा है। वहीं PM Modi ने Bhopal में UCC को लेकर हुंकार भरी। जिसके बाद Owaisi से लेकर Congress के तमाम नेताओं के रिएक्शन्स आने शुरु हो गए हैं। इसी को लेकर UCC पर डिबेट में Pakistan का मुद्दा उठाए हिंदू धर्मगुरु और AIMIM प्रवक्ता के बीच छिड़ी जुबानी जंग।