UCC पर PM Modi के बयान के बाद AIMPLB की आपात मीटिंग, देर रात तक चली बैठक
Updated Jun 28, 2023, 10:45 AM IST
समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर PM Modi के बयान के बाद हलचल तेज हो गई है . ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने मंगलवार देर रात इमर्जेंसी बैठक की . जिसके बाद AIMPLB लॉ कमिशन के सामने UCC के खिलाफ ड्राफ्ट पेश करेगा .