UCC बिल को राज्यसभा में किया पेश, विपक्ष का कड़ा विरोध

यूनिफार्म सिविल कोड बिल को राज्यसभा में पेश किया गया है। BJP के सासंद Kirodi Lal Meena ने बिल को पेश किया। हालांकि विपक्ष ने UCC बिल का कड़ा विरोध किया है। वहीं बिल के समर्थन में 63 और विरोध में 23 वोट पड़े हैं।