Udaipur में धार्मिक झंडा फहराने पर रोक, घेरे में Gehlot सरकार !
Updated Apr 7, 2023, 10:59 AM IST
Breaking News: Ban on hoisting religious flag in Udaipur| Rajasthan के Udaipur में सार्वजनिक जगहों पर 2 महीने के लिए धार्मिक झंडे फहराने पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि यह आदेश धारा 144 के तहत जारी किया गाया है। जिसके बाद से BJP Gehlot सरकार पर हमलावर हो गयी है।