Uddhav गुट के सहयोगी Prakash Ambedkar ने Aurangzeb की कब्र पर चढ़ाए फूल, BJP हुई हमलावर
Updated Jun 18, 2023, 08:27 AM IST
Maharashtra में Aurangzeb पर शुरु हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस दौरान वंचित बहुजन अघाड़ी दल के नेता और उद्धव गुट के सहयोगी Prakash Ambedkar ने औरंगजेब की कब्र पर फूल चढ़ाया है। जिसके बाद BJP और Shivsena (शिंदे गुट) अब हमलावर हो गई है।