Shiv Sena Dussehra Rallies | Maharashtra में एक बार फिर उद्धव और शिंदे गुट सामने आ गए हैं। उद्धव गुट दशहरे पर शिवाजी पार्क में अपनी परंपरागत रैली करना चाहता है तो वहीं शिंदे गुट भी इस दिन रैली करने की मंशा जाहिर कर रहा है. ये मुद्दा तूल पकड़ सकता है क्योंकि दोनों में से कोई भी गुट पीछे हटने को तैयार नहीं है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..#Uddhav #Shinde #Shivsena #DussehraRallies