Udhayanidhi Stalin का समर्थन करना A. Raja को पड़ा भारी, Delhi Police में शिकायत दर्ज
Updated Sep 8, 2023, 10:34 AM IST
Sanatana Dharma को लेकर Uday Stalin के बयान का समर्थन करना DMK Leader A. Raja को भारी पड़ता दिख रहा है। ए राजा के खिलाफ वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ए राजा पर धर्म के आधार पर बांटने का आरोप के साथ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है।