Udhayanidhi Stalin के सनातन विरोधी बयान पर बरसे Amit Shah, साधा I.N.D.I.A पर निशाना

आज यानी की रविवार को Amit Shah Rajasthan दौरे पर हैं। जहां राजस्थान के डूंगरपुर में अमित शाह जनसभा को संबोधित करत नजर आ रहे है। संबोधन के दौरान शाह राजस्थान सरकार पर जमकर बरस रहे है, साथ ही उन्होंने Udayanidhi Stalin के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर हमला बोलते हुए बयान को I.N.D.I.A गठबंधन के वोटबैंक की लालच का नाम दिया।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited