Ukraine Helicopter Crash में गृहमंत्री समेत 16 लोगों की मौत

Ukraine Russia War News Updates | Ukraine की राजधानी कीव के ब्रोबरी में एक भीषण हादसा हुआ। इस हेलिकॉप्टर हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतकों में यूक्रेन के ग़ृह मंत्री (Denys Monastyrsky) सहित उप गृहमंत्री भी शामिल थे। इस हमले का शक रूस (Russia) पर जताया जा रहा है। साल 2023 की शुरूआत से ही यूक्रेन को इस युद्ध में कई झटके लगे हैं। देखिए पूरी रिपोर्ट..