Ukraine के Kherson पर Russia का फिर हमला, Missile Attack से Oil Depot तबाह

Russia-Ukraine War लगातार जारी है, दोनों देशों के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रुसी सेना पीछे हटने के बाद भी हमले कर रही है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि Ukraine के Kherson में Russia ने फिर से मिलाइल अटैक किया है। इस हमले की वजह से खेरसॉन को तेल डिपो पूरी तरह से तबाह हो गया। #russiaukrainewar #khersonoildepotattacked #missileattack #timesnownabharat