Ukraine पर Russia का घातक हमला, Hydroelectric Dam को बनाया निशाना

Russia-Ukraine 'महायुद्ध' में यूक्रेन पर रूस ने घातक हमला किया है। खबर है कि रूस ने Hydroelectric Dam को अपना निशाना बनाया है। वहीं इस घातक हमले की हैरान कर देने वाली नई तस्वीर सामने आई है। यूक्रेन के खिलाफ हारता दिख रहा रूस एक नई रणनीति की कोशिश कर रहा है, उसे उम्मीद है कि इससे वो युद्ध का रुख बदल सकता है। जैसे-जैसे सर्दी नजदीक आ रही है, रूस यूक्रेन के बिजली स्टेशनों पर बमबारी कर रहा है।