Ukraine Russia युद्ध में Putin की 'Winter Army' तैयार..'अब फुल एंड फाइनल' प्रहार!

Ukraine Russia Latest Updates Live: Ukraine और Russia के बीच युद्ध का सिलसिला जारी है। बता दें कि Putin की Winter Army की भर्ती अभियान तेज कर दिया गया है। साथ ही मोबिलाइजेशन ऐलान के साथ ही रूसी आर्मी एक्टिव हो चुकी है। रूस के ट्रैनिंग कैंप में हजारों की संख्या में वॉलिंटियर्स शामिल हुए हैं और साथ ही सेना में संख्या बल बढ़ाने का दबाव भी दिया जा रहा है। देखें पूरी जंग से जुड़ी सभी बड़ी खबरें Times Now Navbharat पर#russia #putin #ukraine #russiaukrainewar #hindinews #timesnownavbharat