Ukraine Russia war: घायलों की मदद में जुटे यूक्रेनी सैनिक, रूसी हमले में घायल हुए हैं हजारों नागरिक
Updated Oct 10, 2022, 02:37 PM IST
Ukraine Russia war: रूस ने क्रीमिया के पुल पर बम विस्फोट का यूक्रेन से आखिरकार बदला ले लिया है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव (Ukraine Capital Kyiv) पर अब तक का सबसे भीषण हमला करते हुए क्लिट्सको ब्रिज ((Klitschko Bridge) को उड़ा दिया है।