Ukraine Russia War:बॉम्बर vs बॉम्बर ..क्या होगा मंजर, Britain टू Germany, हाइपरसोनिक सनसनी !
रूस और यूक्रेन का युद्ध अभी भी जारी है। जहां एक ओर अमेरिका अपनी एयर फोर्स को B-21 बाम्बर सौंप रहा है तो दूसरी ओर रूस ने नई पीढ़ी के SU-57 फेलॉन फाइटर जेट को एयरफोर्स में शामिल करने की ओर कदम बढ़ाया है। SU-57 Next Generation का पहला लड़ाकू विमान है और US F-35 से भी बेहतर है। इसके अलावा परमाणु मिसाइस फायर करने में सक्षण है। प्राथमिक तौर पर हवा से हवा में मारने वाली मिसाइल के साथ लैस होता है, जो दुश्मन एयरफोर्स के लिए बड़ा खतरा है। छिपे हुए दूश्मनों को खोजने और ट्रेक करने में सक्षम है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited