Ukraine Russia War: Zelenskyy पर Putin का चौतरफा वार, 'ऑपरेशन बेलारुस' से बढ़ी यूक्रेन की मुसीबतें

Ukraine Russia युद्ध में एक नया फ्रंट खुल गया है, रूस यूक्रेन युद्ध में अब बेलारूस भी शामिल होने जा रहा है। Belarus की सीमा भौगोलिक दृष्टी से यूक्रेन और रुस से जुड़ती है। ऐसे में यदि बेलारुस का इस्तेमाल किया जाता है तो यूक्रेन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सवाल है कि बेलारुस रुस का समर्थक देश रहा है ऐसे में बेलारुस की जमीन का इस्तेमाल करना यूक्रेन के लिए कितना घातक सिद्ध हो सकता है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited