Ukraine War: Russia-Belarus डील के क्या हैं मायने? Warzone से विद्यानाथ झा की खास रिपोर्ट

Russia-Ukraine महायूद्ध को 10 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। वहीं दोनों देशों में भीषण बमबारी जारी है। इसी बीच खबर आई है कि रूस और बेलारूस के बीच कई डील हुई है। बता दें सैन्य शिक्षण से लेकर फाइटर जेट्स जैसे तमाम हथियार Russia ने Belarus में तैनात किए हैं। देखिए युद्धक्षेत्र से विद्यानाथ झा की Exclusive रिपोर्ट...