Ukraine के राष्ट्रपति Zelensky ने PM Modi से फोन पर की बातचीत, 'मानवीय आधार पर मदद के लिए मोदी का शुक्रिया'
Updated Dec 26, 2022, 08:07 PM IST
Ukraine के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से फोन पर बात की है। फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने मानवीय आधार पर मदद के लिए मोदी को शुक्रिया कहा। इस की जानकारी खुद जेलेंस्की ने ट्वीट कर दी और साथ ही G20 की अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं भी दी.#volodymyrzelensky #pmmodi #zelenskymoditalks #hindinews #timesnownavbharat