Umesh Pal अपहरण केस में आज फैसला, Atique Ahmed को मिलेगी उम्रकैद या फांसी की सजा ?
Updated Mar 28, 2023, 07:42 AM IST
Umesh Pal अपहरण मामले में Atique Ahmed और उसके भाई Ashraf को कड़ी सुरक्षा के बीच MP-MLA कोर्ट में किया जाएगा। साथ ही Umesh Pal Murder Case में भी अतीक का हाथ होने की बात कही गयी है। आज सभी की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी है। देखिए पूरी खबर ...