Umesh Pal Case : आज Umesh Pal अपहरण के में Prayagraj की MP-MLA कोर्ट ने माफिया Atique Ahmed समेत तीन को उम्रकैद की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि इस फैसले के बाद Umesh Pal की माँ बोली मेरा बेटा शेर की तरह लड़ा था, माननीय न्यायालय पर पूर्ण विश्वास था कि मेरे साथ न्याय होगा, लेकिन मेरी मांग है कि उसे फांसी की सजा हो।