Uniform Civil Code के समर्थन में उतरे Rakesh Tikait बोले- 'अगर तिरंगा एक है तो सब एक होना चाहिए'

Uniform Civil Code को लेकर देशभर में बवाल जारी है। कई लोग इनके समर्थन में हैं तो कई लोग इनके विरोध में हैं। बता दें कि किसान नेता राकेश टिकेत ने यूसीसी का समर्थन करते हुए बोले कि 'अगर तिरंगा एक है तो सब एक होना चाहिए'। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited