Uttar Pradesh में एक और गाड़ी पलटी और उनका एनकाउंटर हो गया। ये मैसेज अतीक अहमद के बेटे नैनी जेल में बंद तक पहुंचा। बता दें कि कुछ दिनों में नैनी जेल के अंदर और बाहर काफी हलचल हो रही थी। Shaista से लेकर Zainab तक हर कोई अपना मैसेज जेल तक पहुंचाना चाहता है। तो सवाल है कि क्या 'अतिकजादे'.. अब 'अब्बा' कहलाने लगे!