UP: खुले में बकरों की कुर्बानी पर लगी रोक, बकरीद पर CM Yogi का सख्त निर्देश !

Uttar Pradesh में CM Yogi Adityanath ने बकरीद (Bakrid) पर कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसी कड़ी में बकरों की खुले में कुर्बानी पर रोक लगी है। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही Drone और CCTV से नजर रखी जाएगी।