जहां एक ओर UP Byelection में Ghosi में जीत पर SP खेमे में जश्न का माहौल है, वहीं दूसरी ओर इस सीट की हार को लेकर BJP खेमे में लगातार मंथन जारी है. तमाम प्रचार के बावजूद बीजेपी को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद BJP नेता ने EVM के मुद्दे पर Samajwadi Party को घेरा, साथ ही जानिए कहां जुड़ा है Mukhtar Ansari का नाम..