UP के Hapur में मेले में आवारा सांड के घुसने से हड़कंप, महिला और बच्चे पर किया हमला

Uttar Pradesh के Hapur में Ramleela मैदान में लगे मेले में एक आवारा सांड के घुसने से हड़कंप मच गया, जहां सांड ने काफी उत्पात मचाया और एक महिला और बच्चे पर भी हमला किया है। इस घटना वीडियो तेजी से Social media पर वायरल हो रहा है।