UP के Muradabad में कावड़ियों के रास्ते मीट का होटल खुले होने पर बवाल, भगवा रक्षा वाहिनी ने किया हंगामा

UP के Muradabad में कावड़ियों के रास्ते में मीट का होटल खुले होने पर जमकर बवाल हुआ है। भगवा रक्षा वाहिनी को अब जिसकी जानकारी मिली तो जमकर हंगामा किया और 'जय श्री राम' के नारे लगाए।