UP में आज 'No Non-Veg Day', बंद रहेंगे बूचड़खाने..मांस की दुकान

Halal Certified Products के बैन के बाद अब Uttar Pradesh में 'No Nov-Veg Day' मनाया जा रहा है। बता दें कि CM Yogi के निर्देश पर UP में आज Sadhu Thanwardas Lilaram Vaswani की जयंती के अवसर पर 'No Nov-Veg Day' मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज सभी बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रहेंगी। योगी सरकार के इस फैसले पर साधु-संतों ने खुशी जताते हुए फैसले को मानव जीवन के लिए अहम बताया है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited