UP: Shahpur में चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, दानपेटी से चुराये नोट, CCTV में कैद पूरी वारदात

UP: Shahpur के अंबिका मंदिर की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां चोरों मंदिर की दानपेटी से नोट चुरा लिए और चिल्लर छोड़कर भाग गए। मंदिर में लगे CCTV में ये पूरी घटना कैद हो गई है। वहीं पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।