'हाथ में पिस्टल, चेहरे पर रौब...' बहराइच कांड के बाद जब खुद सड़क पर उतर पड़े STF चीफ अमिताभ यश; देखें VIDEO

UP STF chief Amitabh Yash Viral Video: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर काफी हिंसा हुई। मामला हाथ से निकल गया तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को बहराइच पहुंचने का निर्देश दिया। इसके बाद उनका अलग ही रूप दिखाई दिया। बहराइच हिंसा के दंगाईयों को खदेड़ने के लिए STF चीफ अमिताभ यश हाथ में पिस्टल और दूसरे में काला चश्मा लिए खुद ही सड़क पर उतर आए। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited