Lok Sabha Election 2024 को लेकर सभी पार्टीयों ने अपनी कमर कस ली है। जहां एक ओर पूरा देश PM Modi के 'विश्वगुरु' की छवि के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है। वहीं Uttar Pradesh के राजनीतिक गलियारों में अलग ही पकवान तैयार किए जाने का अंदेशा भी लगाया जा रहा है। खबरों की माने तो Akhilesh Yadav CM Yogi के गढ़ गोरखपुर में आए-दिन नजर आ रहे है। इस बीच सवाल यह उठता है कि क्या यूपी में शुरू हुए नए खेल का सेंटर में गोरखपुर है?