US के पूर्व NSA John Bolton ने PM Modi को बताया 'Global Leader', सुनिए और क्या कहा ?

PM Modi America Visit: US के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन (John Bolton) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को ‘Global Leader’ बताया है। उन्होंने कहा कि भारत (India) और अमेरिका के लिए बड़ी चुनौती यह है कि चीन से कैसे निपटा जाए।