US में कुदरत का कहर, भारी बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल, बिजली हुई ठप
Updated Feb 25, 2023, 09:34 AM IST
Breaking News: भारी बारिश और बाढ़ से America के कई शहरों के हालात बेहद खराब हो चुके हैं। लॉस एंजलिस (Los Angeles) के बरबैंक एयरपोर्ट समेेत पूरे इलाके में जल जमाव हो गया है। वहीं बिजली सप्लाई भी ठप हो गई है।