Uttar Pradesh: Kanpur में 4 बांग्लादेशी गिरफ्तार, Passport,आधार कार्ड और करेंसी बरामद

Uttar Pradesh में Kanpur पुलिस ने 4 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। वहीं पकड़े गए चारों नागरिकों का पाकिस्तानी Connection सामने आया है। बताया जा रहा है कि फर्जी कागजात के आधार पर ये यहां रह रहे थे। साथ ही इनके पास से Passport,आधार कार्ड और करेंसी भी बरामद की गई है।