Uttar Pradesh: Mayawati के 'Muslim Agenda' पर CM Yogi ने कैसे लगाया फुल स्टॉप ?

Uttar Pradesh मेंं Yogi Adityanath Govt लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं Amroha में पिछले 40 सालों से वक्फ (Wakf board) की जमीन पर भू-माफियों का कब्जा था। इस पर UP Police ने बड़ा एक्शन लेते हुए बुलडोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। वहीं इसके लिए CM Yogi को स्थानीय लोग धन्यवाद दे रहे हैं।