आज गुरुवार को PM Modi ने Uttarakhand को पहली Vande Bharat Train की सौगात दी है। जहां PM ने संबोधन में कहा कि 'वंदे भारत ट्रेन' से Uttarakhand को बहुत मदद मिलने वाली है। साथ ही उन्होंने कहा कि 'पर्वत माला योजना' की बात करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में 'पर्वत माला योजना' Uttarakhand का भाग्य बदलने जा रही है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..