Uttarakhand के Chamoli में दिखा तेज रफ्तार का कहर, कार से टकराया बाइक सवार, आई चोटें

Breaking News: Uttarakhand के Chamoli में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार से चला रहे बाइक सवार एक कार से टकरा गया। बता दें बाइक सवार बाइकर ग्रुप के साथ चल रहा था। वहीं हादसे में बाइक सवार को चोटें आई है। पुलिस ने वीडियो ट्वीट कर नियम न तोड़ने की अपील कहा।