Uttarakhand के Rishikesh में भारी बारिश से बिगड़े हालात.. तबाही बेहिसाब !

Uttarakhand के मौहनचट्टी पौड़ी में मूसलाधार बारिश से सैलाब आ गया है। लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर है। पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश मैदानी इलाकों के लिए आफत बन गई है। Rishikesh में गंगा नदी अपने रौद्र रूप में आ गई है। लहरों के तेज बहाव में नदियां सबकुछ समाहित करने पर अमादा है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें।