Uttarakhand Tunnel Rescue 'मिशन 41' को मिलेगी जीत, टनल तक निकाली गली!
Uttarakhand Tunnel Rescue Operation को आज नो दिन हो गए हैं और 41 कर्मचारियों को बाहर निकालने के लिए DRDO की Robotic टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। बता दें कि Robot मलबे और दीवार के बीच से टनल के अंदर जाकर भीतर के स्तिथी की जानकारी देगा। Tunnel Rescue Operation में कर्मचारियों को बचाने की हर मुंपकिन कोशिश की जा रही है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited