Uttarkashi Tunnel Updates: Drilling ..हर कदम एक नई जंग है !

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 14वां दिन है। वहीं सुरंग में फंसे 14 जिंदगियों को बचाने की कवायद तेज है। इस बीच खबर आ रही ही कि ड्रिलिंग के दौरान Auger Machine के 2 बिट निकल गए हैं। वहीं अब भी मशीन के 6 बिट अंदर फंसे हुए हैं। थोड़ी देर में फंसे को काटने का काम शुरु होगा।