Varanasi में बोले PM Modi, 'BJP सरकार में Benefit भी डायरेक्ट और Feedback भी डायरेक्ट'
Updated Jul 7, 2023, 07:53 PM IST
PM Modi Kashi Visit: आज यानी की शुक्रवार को PM Modi यूपी के Varanasi की जनता को संबोधित किया। जहां संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री लगातार ही विपक्ष पर निशाना साधाते नजर आए। उन्होंने कहा कि BJP सरकार में Benefit भी डारेक्ट और Feedback भी डायरेक्ट है।