Varanasi में चिता की राख से लोगों ने खेली होली, भक्तों का लगा हुजूम
Updated Mar 4, 2023, 09:37 AM IST
काशी होली के रंग में रंगी नजर आ रही है। होली में अभी कई दिन बाकी है लेकिन जश्न शुरू हो चुका है। इस दौरान लोगों ने चिता की भस्म (Holi with Ashes) से होली खेली है। वहीं भक्तों का लगा हुजूम। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..