Varun Gandhi ने ठुकराया Oxford का न्योता, Modi सरकार पर होनी थी डिबेट

Breaking News: Rahul Gandhi ने विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र के खिलाफ बोला था। जिसके बाद उनके चचेरे भाई Varun Gandhi ने का न्योता ठुकरा दिया और कहा, 'भारत में ही नीति निर्माताओं पर चर्चा होनी चाहिए। बता दें कि Oxford में मोदी सरकार के काम काज पर डिबेट होनी थी।