Varun Gandhi को लेकर बोले Rahul Gandhi, 'वरुण और मेरी विचारधारा नहीं मिलती'
Updated Jan 17, 2023, 03:10 PM IST
प्रस कॉन्फ्रेंस के दौरान Congress नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से वरुण गांधी को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि वह BJP में हैं और वह यहां चलेगें तो उन्हें परेशानी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी और वरुण की विचारधारा नहीं मिलती है।