Vasundhara Raje के बेटे Dushyant पर BJP MLA Lalit Meena के पिता का बड़ा दावा
Breaking News | विधायकों को हाेटल रुकवाने के मामले में Kishanganj MLA Lalit Meena के पिता Hemraj Meena ने Vasundhara Raje के बेटे और MP Dushyant Singh पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व विधायक हेमराज ने कहा कि मेरे बेटे के अलावा और भी कई विधायकों को सांसद दुष्यंत जयपुर लेकर आए थे। शाम को जब ललित घर नहीं लौटा तो मैंने उससे बात की। उसने कहा कि मैं सीकर रोड पर एक रिसोर्ट में हूं। ये लोग मुझे यहां से नहीं आने दे रहे हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited