Bangkok से कोलकाता जा रही Thai Smile Airways में दो लोगों के बीच जोरदार हंगामा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों युवक हाथापाई पर उतर आए। बता दें फ्लाइट में एक युवक को चार लोगों ने मिल कर पीटा। वहीं Crew Member लोगों को रोकने की लगातार कोशिश करता रहा लेकिन उसकी एक ना सुनी।