VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी (Vijay Shankar Tiwari) ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि " जो लोग धर्मांतरण (Religious conversion) के बाद ईसाई बन गए हैं, ईसाई SC/ST की श्रेणी में आरक्षण का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए एक सर्वेक्षण करना चाहिए कि SC-ST समुदाय के जिन लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया है, उन्हें SC/ST श्रेणी के तहत आरक्षण का लाभ ना मिले "#VHP #vijayshankartiwari #religiousconversion #timesnownavbharat #latestnews