Vishwa Hindu Parishad की केंद्र सरकार से मांग, 'हिंदू से ईसाई बनने पर ना मिले आरक्षण का लाभ'

VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी (Vijay Shankar Tiwari) ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि " जो लोग धर्मांतरण (Religious conversion) के बाद ईसाई बन गए हैं, ईसाई SC/ST की श्रेणी में आरक्षण का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए एक सर्वेक्षण करना चाहिए कि SC-ST समुदाय के जिन लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया है, उन्हें SC/ST श्रेणी के तहत आरक्षण का लाभ ना मिले "#VHP #vijayshankartiwari #religiousconversion #timesnownavbharat #latestnews