Vivek Agnihotri ने Kashmir Files पर Nadav Lapid की टिप्पणी के बाद दी ये बड़ी चुनौती
IFFI (International Film Festival of India) के जूरी हेड (jury head) Nadav Lapid ने Vivek Agnihotri द्वारा निर्देशित 'The Kashmir Files' Movie को "अभद्र" और एक "प्रोपेगेंडा" बताया। जिसके बाद कश्मीर फाइल्स फिल्म एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बन गई है। IFFI जूरी हेड के बयान और इस पूरे मुद्दे को लेकर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Director Vivek Agnihotri) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अग्निहोत्री ने कहा, "मेरे लिए, यह कोई नई बात नहीं है। कई आतंकवादी संगठन, अर्बन नक्सल और जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं, ऐसा वो लोग ही कहते हैं।"
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited