NATO की घेराबंदी के लिए Russia ने बड़ी तैयारी कर ली है। खबर है कि Belarus को रूस ने Iskander Ballistic Missile भेजी हैं। बता दें कि Russia के रक्षा मंत्री Sergei Shoigu की तरफ से मिसाइल देने की घोषणा की गई हैं, दूसरी तरफ खबर यह भी है कि बेलारूस के सैनिकों ने एटमी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।