Vladimir Putin ने की Xi Jinping की तारीफ- 'Ukraine जंग में China का रूख तारीफ ऐ काबिल'
Updated Mar 20, 2023, 03:46 PM IST
Breaking News: रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) जंग के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) रूस दौरे पर हैं। इस बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने चाइनीज न्यूजपेपर में Jinping की तारीफ की। साथ ही कहा Ukraine जंग में China का रूख तारीफ के काबिल है।