War को लेकर NATO महासचिव का बड़ा बयान, Ukraine को पश्चिमी देश करेंगे हथियारों की सप्लाई

Russia Ukraine War Breaking News Update | रूस यूक्रेन में जंग के बीच NATO के महासचिव (General Secretary) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी पश्चिमी देश (western country) यूक्रेन (Ukraine) को हथियार सप्लाई करेंगे और यूक्रेन की मदद करेंगे।