War News: Putin ने Ukraine पर Irani Drones से किए घातक हमले, Zelenskyy का सर्वनाश तय ?

'महायुद्ध' के 11 महीने बाद भी न तो Putin पीछे हटने के लिए तैयार है और न ही Zelenskyy झुकने के लिए तैयार है। ताजा जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन पर ईरानी कमिकाजी ड्रोन से एक के बाद एक 16 घातक हमले किए है। हालांकि यूक्रेन के दावा है कि उसने अपनी सीमा के पास आने वाले सभी ड्रोन को तबाह कर दिया है।